Most Recent

ads header

Tv Actress Bold Scenes: बोल्ड सीन करने से मना कर चुकी हैं ये हसीनाएं

 

Tv Actress Bold Scenes: बोल्ड सीन करने से मना कर चुकी हैं ये हसीनाएं





छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रह गया है। इसमें भी हर तरह का कंटेंट और शोज देखने को मिलते हैं। कई बार कुछ ऐसे शोज भी होते हैं, जिनमें बोल्ड सीन भी शामिल होते हैं। वहीं, कुछ टीवी के सितारे शो करने से पहले ही बोल्ड या रोमांटिक सीन न करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने बीच शो के दौरान सीन को शूट करने से मना कर दिया। आज हम आपको छोटे पर्दे के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऐसे सीन करने से साफ इनकार कर दिया।

कृतिका सेंगर




टीवी की जानी मानी अभिनेत्री कृतिका सेंगर 'कसम' शो कर रही थीं और उस दौरान शरद मल्होत्रा के साथ उनके रोमांटिक सीन को शूट करने की बात हुई। लेकिन कृतिका ने इसके लिए साफ मना कर दिया और बाद में उनके बॉडी डबल के साथ सीन को शूट किया गया। 

सोनारिका भदौरिया 




टीवी की ‘पार्वती’ के नाम से मशहूर सोनारिका भदौरिया 'पृथ्वी वल्लभ’ शो कर रही थीं। उस शो में उनके और आशीष शर्मा के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया जाना था, जिसके वह खिलाफ थीं। जब शूटिंग शुरू हुई तो उन्होंने इस सीन को करने से साफ मना कर दिया था।

माही विज



माही विज को टीवी पर बोल्ड सीन करने से चिढ़ है। जब वह 'बालिका वधू' शो कर रही थीं, तो उस दौरान मेकर्स रुसलान मुमताज के साथ उनका एक किसिंग सीन शूट करना चाहते थे। माही इससे खफा हो गईं और उन्होंने सीन डिलीट करवा दिया था।

जिया मानेक



'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी जिया मानेक भी पर्दे पर रोमांटिक सीन करने से परहेज करती हैं। जिया को पर्दे पर ऐसे सीन करना पसंद नहीं है। जिया किसी भी शो को करने से पहले ये साफ कर देती हैं कि वह अपने को-एक्टर संग किसिंग सीन या ज्यादा रोमांटिक सीन नहीं कर सकती हैं।

जन्नत जुबैर रहमानी



जन्नत जुबैर रहमानी ने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और वह कई टीवी शोज में नजर आई हैं। जन्नत 'तू आशिकी' नाम का शो कर रही थीं, जिसमें मेन लीड के साथ उनका किसिंग सीन फिल्माने की बात हुई। जन्नत और उनकी मां ने इस सीन पर आपत्ति जताई और मना कर दिया। जन्नत उस दौरान नाबालिग थीं। ऐसे में 16 साल की उम्र में उन्हें किसिंग सीन करना सही नहीं लगा। इस एक सीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि शो के लिए नई मेन लीड की तलाश करने की खबरें आने लगी थीं। जन्नत और प्रोडक्शन हाउस के बीच जमकर बवाल हुआ था और इस मामले ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं। इसके अलावा जन्नत अपने बॉडी डबल के साथ भी कोई रोमांटिक सीन शूट करने की इजाजत नहीं देती हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ